आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होता रहता और वे एक दूसरे को तलाक की धमकी देते रहते और इसके पश्चात् दूसरे साथी के साथ ज्यादा खुश रहने की कामना करते। एक दिन सचमुच वे काजी के पास जा पहुंचे। काजी ने दोंनो को ध्यान से सुना।आज के दु:ख तथा कल के होने वाले सुख के बारे में सुना व समझा। अन्त में काजी बोला : आप दोंनो को मैंने सुना तथा कल को होने वाले सुख की आस के बारे में सुना व सोचा। आप के तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने से पहले मैं आप दोंनो को एक छोटी सी वार्ता सुनाना चाहता हूं यदि आप चाहें तो मैं सुनाऊं।दोंनो ने तलाक की उतेजना में तथा नए जीवन साथी के सुख के बारे में सोच कर हॉं कह दी। काजी ने कहानी आरम्भ की। “एक बार की बात है एक रास्ते के किनारे एक घना पेड़ था और उस पर एक पक्षी रहता था। जब कोई यात्री हारा थका सा उस पेड़ के नीचे विश्राम करता तो वह पक्षी उसके ऊपर बीठ कर देता। यात्री बीठ को झाड़ता हुआ कह उठता कि यह पक्षी मरता भी नहीं, बहुत गंदा है। समय के साथ वह पक्षी मर गया, उड़ गया या वहां से हट गया। लेकिन उसके स्थान पर नया पक्षी आ गया। उस पक्षी की कार्य विधि कुछ हट कर थी। यह पक्षी पहले उपर से एक पत्ता फैंकता। हारा थका सा यात्री मुंह खोले जब ऊपर देखता तब यह पक्षी बीठ करता ताकि बीठ मुंह में गिरे। तब यात्री थू थू करता अनायास ही बोल उठता कि इस से तो पहले वाला पक्षी अच्छा था।” इतना सुनाने के बाद काजी ने हस्ताक्षर करने का अभिनय करते हुए कागज हाथ में ले लिए। पर यह क्या? दोंनो पति पत्नी एक साथ उठे, काजी के हाथ से कागज छीन लिए, तत्काल फाड़ डाले तथा हाथ में हाथ डालकर यह कहते हुए चले गए : पहले वाला अच्छा है ----------- पहले वाला अच्छा है -----------। सारांश :1. Grass दरिया के दूसरे किनारे का घास ज्यादा हरा दिखता है। मनुष्य की यह भावना उसको कहीं का नहीं छोड़ती। अत: उसे संतोष करना सीखना चाहिए। 2. A woman shall always cherish the memories of a man who wanted to marry her and man of the woman who did not. Labour: Do not stand idly waiting -- For some greater works to do,` Fortune is a lazy Goddess, She will never come to you , Go and toil in any courtyard, Do not fear but dare . If you want a field to labour You can find it any where.
← Back to Stories